BCCI की गुगली : गांगुली रन आउट?
Sourav Ganguly will be soon be the ex-president of BCCI. Controversy has always dogged him. He is more popular in Bengal as Maharaj. And like a Maharaj he faced all controversies. His imminent exit from BCCI has turned into a political war with West Bengal’s ruling Trinamool Congress alleging that it’s due to his refusal to join BJP. The BJP has strongly criticized this. On field, he brought a sense of aggressiveness and competitiveness in Indian cricket. Remember that shirt waving from the balcony at Lord’s in 2002? It ushered a new Team India. He led every battle on the pitch. How will he face this bouncer now?
Cricketer/Coach Amikar Dayal , Sr Sports Journalist Ravikant Singh, Political Analyst Somnath SinhaRoy, Author Alam Srinivas
शीघ्र ही सौरव गांगुली BCCI के पूर्व अध्यक्ष कहे जायेंगे | विवादों ने हमेशा उनका पीछा किया | पर अपने लोकप्रिय नाम ‘महाराज’ की तरह ही उन्होंने सारे विवादों का डट के सामना किया | हाँ, वह बंगाल में महाराज के नाम से लोकप्रिय हैं | पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके भाजपा में शामिल होने से इनकार करने के कारण ही उन्हें BCCI से निकलने पर मजबूर किया जा रहा है | बीजेपी ने इसकी कड़ी आलो���ना की है| मैदान पर, उन्होंने भारतीय क्रिकेट में आक्रामकता और प्रतिस्पर्धा की भावना लाई। 2002 में लॉर्ड्स में बालकनी से लहराती शर्ट याद है? यह एक नई टीम इंडिया की नीव रखी थी । पिच पर हर लड़ाई का नेतृत्व करने वाले सौरव गांगुली इस बाउंसर से कैसे सामना करेंगे ?