Jan Gan Man India I बोलें आप, सुने दुनिया I Lets Start…
40 रुपये का अखबार, एक रुपये में खरीदेगे तो उसमें उसी की खबरे होंगी जो अखबार मालिक को 39 रुपये देता है। आप केवल बाजार हैं, बाजार की खबरों की लिए।तो इस से पहले की कोई हमे नचाए, हमे खुद अपनी ज़िंदगी में तय करना है आप बाजार रहना चाहते है या बाजार के मालिक। बनिए मालिक, आइए जन गण मन इंडिया के साथ बाजार की ताकतों की दिशा और दशा तय करने के लिए।