‘सबका नंबर आएगा’
‘सबका नंबर आएगा’ – क्या आपको एक लोकप्रिय धारावाहिक की यह पंक्ति याद है?
जी, हो सकता है कि आपको ईमेल पर विशाल धन प्राप्ति की खबर मिले या WhatsApp पर कोई खास दोस्त या रिश्तेदार आपसे सहायता मांगे| या कोई संस्था आपको भुगतान की याद दिलाये – क्या करेंगे आप? आपकी प्रतिक्रिया भावनात्मक होगी या फिर आप दिमाग से काम लेंगे? ऐसे समय शायद हम कोशिश करेंगे जितनी जल्दी उस काम को निपट लें | क���ी-कभी तो हम अपना बोध भी खो सकते है| पर कुछ भी करने से पहले थोड़ी देर सोच ले, तहकीकात कर ले, मुआयना करे की सन्देश वास्तविक है की नहीं | फ़ोन नंबर जाँच लें, हो सके तो प्रेषक से सम्बन्ध करें अथवा उनके करीबी किसी से बात कर लें| और क्या उपाय है ऐसी धोखाधड़ी को पहचानने और उससे बचने की?
#fraud #scam #scammer #scammers #fake #scammeralert #crime #money #cybercrime #cybersecurity #fraudalert #spam #security #fraudster #fraudprevention #business #criminal #investigation #beware #conartist #corruption #scamartist #fakeaccount #liar #mobile #mobilenumber #telephonenumber