कांग्रेस चुनाव: थरूर बनाम खरगे में लोकतंत्र की बड़ी जीत
कांग्रेस के चुनाव आखिरकार हो ही गये. गहलोत और दिग्विजय सिंह के नाम उछ्ले लेकिन अंतत: मैदान में मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर के बीच मुकबला हुआ जिसमे आज यानि 17 अक्टूबर को देश भर के लगभग 9000 डेलिगेट्स ने वोट डाले. नतीजे 19 अक्टूबर को आयेंगे लेकिन इस चुनाव ने देश की लोकतांत्रिक परंपरा को मज़बूत किया.
मौजूदा दौर में कांग्रेस अकेली राजनीतिक पार्टी है जिसमे अध्यक्ष पद का चुनाव आम चुनाव जैसा सीकेट बैलेट से हुआ है.
इसके देश की राजनीति में क्या असर होंगे और कांग्रेस का रास्ता अब यहां से कहा जायेगा इस पर सीनियर पत्रकारों से चर्चा.