अमेरिका से रिश्ते – मुश्किल में मोदी सरकार?
भारत और अमेरिका के रिश्तों में अब एक नई फांस अटक गई है. अमेरिका के उप विदेश मंत्री और साउथ-सेंट्रल एशिया के प्रभारी डोनाल्ड लू ने अमेरिका में बसे भारतीय पत्रकार सलीम रिजवी से एक इंटरव्यू में कहा है कि मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामलों पर अमेरिका मोदी सरकार से बातचीत कर रहा है.
भारत और अमरीका के रिश्तों में ये नई खटास जब देखने को मिली जब अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पत्रकार जमाल खशोगी हत्या के मामले में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की तुलना मोदी के गुजरात दंगों में कोर्ट से मिली क्लीन चिट से कर दी. भारत ने इस तुलना पर आपत्ति जताई है.
डोनाल्ड लू का पूरा इंटरव्यू https://www.youtube.com/watch?v=nPdbOlLD940