शहंशाह KCR बनाम INDIA
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.सी.आर ने अपनी पार्टी भारतीय राष्ट्र समिति के 119 नौ उम्मीदवारों की घोषणा कर कर दी है. उन्होंने दावा किया की हम अब की बार 95 To 105 सीटों पर विजयी होकर आयेंगे. तेलंगाना विधानसभा में 120 सीटें हैं. ऐसा करके उन्होंने सब अपने सब विरोधियो को अचंभे में डाल दिया है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अभी समझ ही नहीं रही है की केसीआर ने ये क्या कर डाला. अभी तक जो दृश्य सामने उभर करके आ रहा है उससे उससे लग ही रहा है कि केसीआर का मुकाबला कांग्रेस पार्टी से होगा, हालांकि भारतीय जनता पार्टी अपना चिरपरिचित हिंदू मुस्लिम कार्ड खेलने की पूरी तैयारी में है लेकिन वहाँ दो चार सीटों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के हाथ में कुछ लगेगा ऐसा अभी तक दिखाई नहीं दे रहा है. जब के सी आर ने अपनी क्षेत्रीय पार्टी का नाम बदल करके भारतीय राष्ट्र समिति किया तो लोग समझ रहे थे कि वो राष्ट्रीय स्तर पर एक नया आयाम के साथ उभर करके आयेंगे लेकिन ईडी सीबीआई आईबी के भय नें उनको हैदराबाद तक सीमित कर दिया है. उनका राष्ट्रीय नेता बनने का सपना अभी धूल धूसरित हो गया हो गया है. इंडिया नाम से जो विपक्षी गठबंधन बना है उससे भी वो बाहर है. राजनीति बिल्कुल साफ साफ है तेलंगाना में इंडिया बनाम केसीआर होने जा रहा है. देखते है, इस चुनाव में क्या होगा आज की चर्चा में हमारे मेहमान हैं Ramachandran Murthy, S. Ramakrishna, Dileep Reddy, Hemant Attri Host Anil Tyagi