हिमाचल चुनाव 2022 : कांग्रेस की चुनौती से तिलमिलाई भाजपा ?
हिमाचल चुनाव 2022 : कांग्रेस की चुनौती से तिलमिलाई भाजपा ?
हिमाचल प्रदेश व गुजरात में चुनावी जंग अंतिम चरण में है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल रैलियों के जरिए वोट बैंक को लुभाने में लगे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल रैलियों से पटा रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की चुनावी लड़ाई को विकास की दुश्मन कांग्रेस और विकास समर्थक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच बताया. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष ��ल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि हिमाचल में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी जिसके बाद पुरानी पेंशन योजना की बहाली समेत सभी वादों को पूरा किया जाएगा. सवाल ये है कि हिमाचल में सरकार कौन बनाएगा? क्या भारतीय जनता पार्टी दोबारा सरकार बनाने में कामयाब होगी या कॉन्ग्रेस एक बार दुबारा से सत्ता पर काबिज होगी?
The pertinent question is who will form the government in Himachal. Every political party is trying to lure the voters. It is to be seen how Himachal voters vote on 8th November .
Guests ; Sr. Journalist Raja Shushil kumar ,Awasthi, Balwant Takshak, Vimal Kumar ,