सोनिया गांधी की कप्तानी में कांग्रेस का सफ़रनामा
मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष पद पद संभालते ही सोन���या गांधी की पार्टी अध्यक्ष के तौर पर एक लंबी पारी का अंत हो गया. इस दौरान उन्होने बिखरी हुयी कांग्रेस को एक जुट किया और 2004 में सत्ता में वापसी कराई. 2009 मके चुनाव में भी यूपीए उन्ही की अध्यक्षता में सत्ता में वापिस आया. 24 साल के उनके राजनीतिक सफ़रनामे पर चर्चा.