राज्यपाल बनाम राज्यसरकार की तकरार
केरल हो या दिल्ली; बंगाल हो या पुडुचेरी; इसे समाचार माध्यमों में सियासत कहें या अहम्; राज्यपाल बनाम राज्यसरकार की तकरार की बातें लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं | अब देखिये न, केरल की राजनीति में इस समय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के कुछ फैसलों को लेकर विवाद छिड़ गया है | उनका कुलपतियों का इस्तीफा मांगना एक विवाद खड़ा कर दिया है और अब उन्होंने मु��्यमंत्री पिनरई विजयन को चिट्ठी लिख राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर ली है | अब मुख्यमंत्री ने कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया है|
इधर दिल्ली में उप राज्यपाल और राज्य सरकार के बिच भी काफी मुद्दों पर तकरार जारी है | ऐसी ख़बरें हमे बंगाल पुडुचेरी, झारखण्ड, पंजाब, इत्यादि राज्यों से भी मिलती रहती हैं | गौर करें की ज्यादातर ऐसे राज्यों में विपक्षी दल ही सत्तारूढ़ हैं | पर मुझे याद नहीं आता की केंद्र में कभी ऐसा हुआ | हाँ, तत्काल��न प्रधान मंत्री राजीव गाँधी और राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह के बीच की दरार 1987 में चिंता का विषय बना था ।
#governorvsstategovernment #KeralaGovernor #ArifMohammedKhan #Kerala #LGDelhi #ArvindKejriwal #Delhi #WestBengal #Bengal Governor #MamataBanerjee