#राजस्थानचुनाव2023 क्या फिर होगी #गहलोत की ताजपोशी?- #वसुंधरा को निपटाने की तैयारी!
#राजस्थान में नई सरकार और नई विधानसभा गठन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है और नवंबर अंत और दिसंबर के पहले सप्ताह में मतदान होने के साथ नतीजे आ सकते हैं। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2014 को पूरा होगा। पिछली बार 7 दिसंबर को मतदान और 11 दिसंबर को नतीजे आए थे। इसी के साथ संसदीय चुनाव क्षेत्र का बिगुल बज जायेगा. ये चुनावी घमासान राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच होगा. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सूत्र बताते हैं ओके इस चुनाव में वसुंधरा राजे के नाम पर रहीं नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा. 200 विधानसभा सीट वाले राज्य में राज्य के चुनाव में ये साफ हो जाएगा की हवा का रुख रुक किस तरफ जा रहा है. जन गण मन इंडिया की चुनाव की पहली बहस पर हमारे बीच चर्चा के लिए मौजूद हैं हमारे मेहमान जो आपको बताएंगे की राजस्थान के चुनावी दंगल में क्या होने जा रहा है
Guests: – Prof Sanjay Lodha, Senior Journalist Shubhobrata Bhattacharya, Anurag Chaturvedi, Prakash Bhandari, Hemant Attri, Prakash Bhandari, Jayant Bhattacharya, Anil Tyagi