बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई?
महंगे खाद्य पदाथों के कारण देश में खुदरा महंगाई दर में इजाफा हुआ है. सितंबर में महंगाई दर .41 फीसदी बढ़कर 7.41 फीसदी हो गई है, जो इस साल अप्रैल के बाद सबसे ज्यादा है. सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि अगस्त में यह सात प्रतिशत पर थी.आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, खुदरा महंगाई दर जुलाई में 6.71 प्रतिशत और पिछले साल अगस्त में 5.3 प्रतिशत थी. महंगाई बढ़ने का प्रमुख कारण अनाज और सब्जियों के दाम में तेजी माना जा रहा है.लगातार नौवें महीने खुदरा मुद्रास्फीरति, आरबीआई के 6 फीसदी के सहनशीलता स्तर से ऊपर बनी हुई है. महंगे खाद्य पदाथों के कारण देश में खुदरा महंगाई दर में इजाफा हुआ है. सितंबर में महंगाई दर .41 फीसदी बढ़कर 7.41 फीसदी हो गई है, जो इस साल अप्रैल के बाद सबसे ज्यादा है. सरकारी आंकड़ोंं में बताया गया है कि अगस्त में यह सात प्रतिशत पर थी.आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, खुदरा महंगाई दर July में 6.71 प्रतिशत और पिछले साल अगस्त में 5.3 प्रतिशत थी. महंगाई बढ़ने का प्रमुख कारण अनाज और सब्जियों के दाम में तेजी माना जा रहा है.लगातार नौवें महीने खुदरा मुद्रास्फीयति, आरबीआई के 6 फीसदी के (सहनशीलता स्तर) से ऊपर बनी हुई है. महंगाई की मार से जनता त्रस्त है l उत्पादन का घटना एक बड़ी समस्या है l आखिर इस का जिम्मेदार कौन है?
The country’s retail inflation, which is measured by the Consumer Price Index (CPI), has spiked to 7.41% in September 2022, up from 7% a month ago. Mint writes “Leading indicators saw mixed performance in August – while exports slipped into contraction zone and core sector growth slowed further to the lowest in nine months, auto production growth rose back to double digits on a year-on-year basis,” noted Kanika Pasricha, an economist at Standard Chartered Bank.
Data released on September 30 showed India’s eight core industries grew 3.3 percent in August, down from 4.5 percent in July.
The performance of core industries is key to industrial growth as they make up more than 40 percent of the IIP. Who is responsible for this mess ?
Guests : Sh. Sompal Singh Former Minister of State for Agriculture. Prof. V. Upadhyay, Economist Delhi School of Economics. Prof G. K. Arora Economist, Palak Shah Senior Business Correspondent Mumbai