नये कांग्रेस अधय्क्ष खरगे का SWOT एनालिसिस
मल्लिकार्जुन खरगे भारी मतों से जीत कर कांग्रेस के अध्यक्ष बन गये हैं. उनके सामने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर थे. खरगे को 7,897 वोट मिले जबकि थरूर 1072 मतों का समर्थन जुटा पाये. कांग्रेस के 9385 डेलिगेट्स में इस चुनाव में हिस्सा लिया था.
खरगे के जीत के साथ ही 22 साल बाद कांग्रेस की कमान गांधी परिवार से बाहर गयी है.
अब कांग्रेस 2024 का चुनाव खरगे की अध्यक्षता में लड़ेगी. उनकी खास बाते क्या है और किन चुनतियों का सामना उन्हे करना पड़ेगा – इस पर वरिष्ठ पत्रकारों के साथ चर्चा.