दिल्ली MCD चुनाव: क्यों हार गई बीजेपी
15 साल तक दिल्ली MCD में कब्जा जमाये रखने के बाद इस बार बीजेपी चुनाव हार गई. पहली बार दिल्ली में मेयर आम आदमी पार्टी का होगा. 1998 यानि 24 साल से दिल्ली सरकार से भी बीजेपी बाहर है. क्या दिल्ली से बीजेपी की पकड़ छूट रही हैं. इस हार के कारण क्या हैं, इसका राष्ट्रीय राजनीति पर क्या असर पड़ेगा – इसी पर चर्चा