जगन मोहन रेड्डी की चुनौती, कांग्रेस और चंद्रबाबू नायडू
जगन मोहन रेड्डी इस देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. उनकी कुल संपत्ति ₹510 करोड़ रुपए हैं. आंध्र प्रदेश में सबसे महंगा चुनाव होता है. सांसद को तो छोड़ ही दीजिए,विधायक के लिए भी करोड़ों रुपये खर्च हो जाते हैं. अपने पिता की धरोहर संभाले जगन रेड्डी इस समय विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ है. वो 2018 के चुनाव में 175 में से 151 सीटें जीतकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. यही नहीं लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने 25 में से 22 सीटें जीतीं. दूसरी तरफ उनके धुर विरोधी पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगे हैं, वो अपनी पार्टी तेलुगुदेशम का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ करना चाहते हैं. साधनों की उनके पास भी कोई कमी नहीं है. एक ज़माना था उनकी आंध्र प्रदेश में तूती बोलती थी. कांग्रेस जिसने की लगभग 40 साल राज किया, आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है. कांग्रेस के पास जगन मोहन रेड्डी और चंद्रबाबू नायडू के कद का कोई नेता नहीं है. भारतीय जनता पार्टी भी अपनी ताकत को टटोल रही है हालांकि प्रदेश में उनकी क्या ताकत है ये उनको भी नहीं मालूम है, अभी वह चन्द्र बाबू को अलायन्स का लॉलीपॉप देकर थका देना चाहती देखना ये है की अंततोगत्वा चंद्रबाबू नायडू से उनका समझौता होता या नहीं होता है. लोक सभासभा के चुनाव के साथ ही आन्ध्रप्रदेश विधानसभा का चुनाव भी होना है. चर्चा के लिए हमारे मेहमान है:- Dr. Ramachandran Murth, Kingshuk NAG, S. Ramakrishna, , Dr.Vinay Shanker, Hemant Attri
Jayant Bhaattacharya