केजरीवाल – पार्टनर तुम्हारी पॉलिटिक्स क्या है?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसमें मांग की गई है कि देश की आर्थिक समृद्धि के लिए नोटों पर लक्ष्जी और गणेश जी की तस्वीरें लगाई जाएं. केजरीवाल ने पत्र में कहा कि देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी जी और दूसरी तरफ गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर होनी चाहिए. सवाल यह है की क्या लक्ष्मी गणेश भगवानों की मूर्ति लगाने से देश में गरीबी दूर हो जाएगी । क्या यह केजरीवाल की सनक है या बीजेपी को उनके ही मैदान में घेरने की कवायत?
Guests:- Sr Journalist Darshan Desai from Guajrat, Anurag Chaturvedi Mumbai, Pankaj Sharma, Ajit Dwedi Mg Editor Naya India, Neeraj Kumar