इंदिरा गांधी – उनकी नज़र से जिन्होने उन्हे करीब से देखा था
38 साल पहले आज ही के दिन यानि 31 अक्टूबर 1984 की सुबह भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शरीर उनके दो बॉडी गार्ड्स ने गोलियों से छलनी कर दिया. 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में जन्मी इंदिरा गांधी की उम्र उस वक़्त 67 साल थी और वो तीसरी बार 1980 में चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनी थी. भारत के पहले प्रधानमंत्री के इकलौती संतान इंदिरा गांधी का राजनीतिक जीवन उतार चढ़ाव भरा था. उनके जीवन के तमाम पहलुओं पर आज की चर्चा उन पत्रकारोंं जिन्होने इन्हे करीब से देखा था.