अखिलेश, तेजस्वी और जयंत – यूपी-बिहार की युवा पीढ़ी की मोदी को चुनौती
दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी और बिहार से होकर जाता है. दोनो राज्यों की लोकसभा की कुल 120 सीटों में एडीए को 103 पर जीत हासिल हुई थी. लेकिन 2024 के लिये समीकरण बदल चुके हैं. बिहार में बीजेपी को बड़ी सफलता दिलाने वाले नितीश कुमार अब आरजेडी और कांग्रेस के साथ हैं.
एक बड़ा फैक्टर यूपी बिहार में उभर रहा है जो लंबे समय तक उत्तर भारत की राजनीति को प्रभावित करेगा वो है यहां का युवा विपक्ष. पश्चिम यूपी में जयंत चौधरी, मध्य और पूर्वी यूपी में अखिलेश यादव अब स्थापित हो चुके हैं. बिहार में तेजस्वी यादव लालू यादव की राजनीतिक विरासत संभाल चुके हैं. युवा पीढ़ी 20124 में मोदी को कितना गंभीर चैलेंज दे पायेगी पर वरिष्ठ पत्रकारों से चर्चा.